उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: दो गुटों की मारपीट में 5 घायल, 6 लोग गिरफ्तार - रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प

जौनपुर जिले में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में कुल 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

jaunpur news
दो गुटों की मारपीट में 5 घायल.

By

Published : May 23, 2020, 8:28 PM IST

जौनपुर:जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित करोलिया भांदी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. मारपीट में कुल पांच लोग घायल हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद
मामला जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के करोलिया भांदी गांव का है. रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का सारा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने बताया कि इन दोनों गुटों के बीच बीते 20 अप्रैल को भी मारपीट हुई थी, तब 151 के तहत चालान कर छोड़ दिया गया था.

कुल 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दोनों गुटों की मारपीट में कुल 5 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details