जौनपुर:जिले की मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एक मुस्लिम जोड़ा सहित 46 जोड़े ने एक दूजे के होते हुए सात फेरे लिए. शादी समारोह के बाद दम्पत्ति को उपहार के साथ साथ पौधा भी दिया गया.
सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे-
- मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया.
- इस सामूहिक विवाह योजना समारोह में 46 जोड़े ने एक दूजे होते हुए सात फेरे लिए.
- एक जोड़ा मुस्लिम एंव 45 जोड़ा हिन्दू विधि विधान से एक दूजे हुए.
- दूल्हे गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पहुंचे, जहां पर प्रशासन एंव कन्या पक्ष के लोगों ने अगवानी करते हुए मंडप तक ले गए.
- विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ और दम्पत्ति को प्रशासन द्वारा उपहार दिया गया.
- प्रशासन ने उपहार के बाद दम्पत्ति को एक एक अमरूद का पौधा देते हुए जीवन के नई शुरुआत करने की शुभकामनाएं दीं.
- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगराबाद शाहपुर के पूर्व विधायक महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी मौजूद रहीं.