उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: दो नर्स व सीओ सदर समेत 43 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो महिला नर्स और सीओ समेत 43 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मरीजों के संपर्क में आए लोगों का सैम्पल इकट्ठा किया जा रहा है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 हो चुकी है.

अस्पताल की दो नर्सें भी कोरोना संक्रमित.
अस्पताल की दो नर्सें भी कोरोना संक्रमित.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:23 AM IST

जौनपुर: जनपद में पिछले 12 घण्टों में 43 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें जिला अस्पताल की दो महिला नर्स समेत सीओ सदर भी शामिल हैं. जिला अस्पताल में आकस्मिक सेवाओं को खोलकर बाकी परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.

12 घण्टों में आए इतने मामले
जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. महज 12 घण्टों में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुंच गई है. वहीं जिला अस्पताल की दो महिला नर्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. जिसके कारण पूरे जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है. मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर सैंपल लेने का प्रयास किया जा रहा है. जिला अस्पताल में पहले भी एक चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाये गए थे.

अस्पताल की दो नर्सें भी कोरोना संक्रमित.

पुलिस कार्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज

जनपद के एक पुलिस अधिकारी सीओ सदर भी कोरोना के शिकार हुए हैं. सीओ सदर के कार्यालय को सील कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. लगातार जिला अस्पताल और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से जनपद में एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. क्योंकि आकस्मिक सेवा के रूप में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. जिले में कोरोना संक्रमण से अब डर का माहौल बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details