जौनपुर: जिले में इस साल शासन स्तर से 41 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए प्रशासन ने नर्सरियां भी तैयार कर ली हैं. इस बार मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास विभाग सबसे ज्यादा 15 लाख पेड़ लगाएगा. पौधरोपण का कार्य जुलाई माह से शुरू किया जाएगा.
41 लाख पेड़ों का लक्ष्य
जौनपुर जनपद में लगातार पौधरोपण होने के चलते 16 फीसदी हरियाली बढ़ी है. पिछले साल जनपद में 59 लाख पेड़ लगाए गए थे, वहीं इस साल 41 लाख पौधरोपण की तैयारी है. इस बार सबसे ज्यादा ग्राम विकास विभाग के तहत मनरेगा से पेड़ लगाए जाएंगे. पौधरोपण के लिए मनरेगा के तहत गड्ढों की खुदाई का काम भी जारी है.