उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर को 41 लाख पौधरोपण का मिला लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इस बार 41 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. सभी विभागों को पौधरोपण की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस साल ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा के तहत सबसे अधिक 11 लाख पेड़ लगाएगा.

41 लाख लगाए जाएंगे पेड़
etv bharat

By

Published : Jun 20, 2020, 3:03 PM IST

जौनपुर: जिले में इस साल शासन स्तर से 41 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए प्रशासन ने नर्सरियां भी तैयार कर ली हैं. इस बार मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास विभाग सबसे ज्यादा 15 लाख पेड़ लगाएगा. पौधरोपण का कार्य जुलाई माह से शुरू किया जाएगा.

41 लाख पेड़ों का लक्ष्य
जौनपुर जनपद में लगातार पौधरोपण होने के चलते 16 फीसदी हरियाली बढ़ी है. पिछले साल जनपद में 59 लाख पेड़ लगाए गए थे, वहीं इस साल 41 लाख पौधरोपण की तैयारी है. इस बार सबसे ज्यादा ग्राम विकास विभाग के तहत मनरेगा से पेड़ लगाए जाएंगे. पौधरोपण के लिए मनरेगा के तहत गड्ढों की खुदाई का काम भी जारी है.

लोगों को भी जोड़ा जाएगा
यह पौधरोपण जुलाई माह में किया जाएगा. ग्राम विकास विभाग की तरफ से 15 लाख 35 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. इस बार के पौधरोपण से लोगों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी जा सके.

खुदाई का चल रहा काम
मनरेगा के जिला उपायुक्त भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार ग्राम विकास विभाग को मिले लक्ष्य की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सड़क किनारे और तमाम जगहों पर पौधरोपण के लिए गड्ढों की खुदाई का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details