जौनपुर:जिले में गुरुवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो गई है. इनमें से 225 संक्रमित मरीज मुंबई से आए हैं. अब तक जनपद में 111 लोग ठीक हो चुके हैं. तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. अस्पताल में 135 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 1908 नमूनों का परिणाम आना शेष है.
जौनपुर में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 40 कोरोना मरीज
यूपी के जौनपुर में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो गई है. वहीं अब भी 1908 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
डीएम.
एक साथ 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 248 हो गई है, जो कि वाराणसी मंडल में सर्वाधिक है. इन संक्रमित मरीजों में 135 मरीज अब भी भर्ती हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं अभी 1908 सैंपल के रिजल्ट आने शेष हैं. डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आज 40 संक्रमित मरीज मिले हैं. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 हो गई है.