जौनपुर:जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जनपद 10 दिन पहले कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा. मुंबई से प्रवासी मजदूर के लौटने से कोरोना वायरस के कुल 33 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 124 पहुंच गई है.
जौनपुर में कोरोना वायरस के 33 नए मामले, कुल आकंड़ा पहुंचा 124 - corona patient in jaunpur
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रवासी मजदूरों के वापस आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार को जनपद में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
जनपद इन दिनों तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ है. शनिवार को जनपद में कुल 33 नए मामले पाए गए हैं. शुक्रवार को 2,533 सैंपल लिए गए थे और शनिवार को 129 सैंपल और लिए गए हैं. इनको मिलाकर पूरे जिले में अब तक 2,662 सैंपल लिए जा चुके हैं.
इसमें से 2,408 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 124 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जनपद में कोरोना की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन 66 टीमों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है.