जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान 12 मई को किया जाना है. जिसके तहत जनपद जौनपुर के मछलीशहर और जौनपुर की दो लोकसभा सीटों का मतदान होगा. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं पीठासीन अधिकारी को ईवीएम किट के साथ रवाना किया जा रहा है, जो शाम तक पोलिंग बूथ तक पहुंच जाएंगे.
- सुबह मतदान समयावधि में देर न हो इसके लिए पीठासीन अधिकारी को ईवीएम किट के साथ रवाना किया जा रहा है.
- जनपद में 3455 बूथ केंद्रों में से 30 मॉडल बूथ बनाने का काम किया गया है.
- महिला वोटर्स के लिए बैठने, पानी पीने और गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है.