उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे में बस को ओवरटेक करते समय टकराए वाहन, 5 घायल - जलालपुर थाना क्षेत्र

यूपी के जौनपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई. हादसा रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय हुआ. इस टक्कर के तुरंत बाद विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा और वैन अनियंत्रित होकर कार में घुस गए. सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए.

सीएचसी रेहटी
सीएचसी रेहटी

By

Published : Jan 6, 2021, 8:28 PM IST

जौनपुर:जिलेके जलालपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई . इस टक्कर तुरंत बाद विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा और वैन अनियंत्रित कार से भिड़ंत हो गई. सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए है.

घंटे भर बाद पहुंची पुलिस
सड़क पर पल भर चार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा गया. दुर्घटना होने के लगभग एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. इसके बाद ही हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ.

चालक का नहीं रहा कार पर नियंत्रण
कार सवार निवासी हर्रा चुंगी कोतवाली डॉ. जेपी सिंह अपने ड्राइवर सुदर्शन यादव के साथ देवचन्दपुर पिंडरा से आजमगढ़ जा रहे थे. मकरा गांव के निकट कार चालक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो और वैन को कोहरे में नही देख सका. इसलिए वह सामने जा रही रोडवेज बस को ओवर टेक करने लगा. ओवरटेक करते वक्त अचानक से उसे ऑटो और वैन नज़र आए. दोनों वाहनोंं को देखकर चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका. इससे ओवरटेक करने के दौरान कार बस से टकरा गई.

इसके तुरंत बाद ही ऑटो और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इससे कार चालक, वाहन मालिक और वैन चालक और ऑटो सवार समेत 5 लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details