जौनपुर:जिले में बीती 16 जनवरी को विदेशी दंपति के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमाशंकर नाम के आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी है.
जर्मन निवासी पति पत्नी बेंजामिन एंटीमोथी फैटन और दुइजा किस्टीन फैटन इण्डिया में तीर्थ यात्रा करने के लिए आए हुए हैं. वे लोग बीते 16 जनवरी को वाराणसी से कार से ऋषिकेश जा रहे थे. रास्ते में बरसठी थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास करीब आठ बजे रात कार रुकवाकर आराम करने लगे. इसी दौरान कुछ युवकों ने जर्मन दंपति की कार का शीशा तोड़कर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया.
शीशा तोड़कर की अभद्रता
युवकों की हरकत का विरोध करने पर दंपति से मारपीट भी की गई. जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाने में दी गई तहरीर में इस बात का जिक्र किया गया है कि युवकों ने पहले कार का दरवाजा खोलने के लिए कहा. जब दंपति ने दरवाजा नहीं खोला तो शीशा तोड़कर तीनों आरोपी मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक युवक ने महिला के साथ अभद्रता भी की.