जौनपुर: वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 30 हजार रुपये बरामद - recovered cash got sealed
जौनपुर में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए. वहीं बरामद पैसे को जब्त कर लिया गया है.
बरामद पैसे गिनता पुलिसकर्मी
जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर एसएसआई मजिस्ट्रेट द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए गये हैं. पैसे को कार के द्वारा जौनपुर से इलाहाबाद ले जाया जा रहा था. वहीं चेकिंग के दौरान पकड़े गए पैसे के बारे में पूछने पर धारक उसके बारे में नहीं बता पाया, जिसके बाद पैसे को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
- मछलीशहर के चुंगी चौराहे की घटना
- मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 3 लाख 30 हजार रुपये.
- रुपयों के मालिक अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि एसबीआई और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से ये पैसे निकाले थे.
- पूछताछ में प्रमाण न होने पर जब्त की गई धनराशि.