जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर हाईवे पर ट्रक और टेंपो की टक्कर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें टेपों सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सोनभद्र में एक सड़क हादसे में कार की चपेट में आने से 2 होमगार्ड की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि एक पिकअप, टेंपो को टोचन करके ले जा रही थी. इसी दौरान फत्तूपुर हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें टेंपो सवार 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को एक मृतक व्यक्ति के जेब से मिले लाइसेंस से उसकी पहचान परवेज अख्तर पुत्र आलमगीर निवासी रेवासा थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के रूप में हुई. वहीं, फिलहाल पुलिस अन्य 2 लोगों की पहचान कर रही है. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.