जौनपुर:जिले में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में फिर कोरोना वायरस विस्फोट हुआ है. जिलें में एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों में एक परिवार के ही 6 लोग शामिल हैं. जिले में कई दिनों से कोरोना संक्रमण की गति बहुत ही धीमी थी. अचानक इतने मरीज पाए जाने के बाद संक्रमण की गति तेज हो गई है.
जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के 26 नए मामले आने के बाद से जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ गया है. सोमवार को एक साथ इतने संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. कोरोना वायरस से एक परिवार के 6 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. वहीं रामपुर थाने के 3 पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण थाने के परिसर को सील कर दिया गया है.
जिला प्रशासन में हड़कंप
कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ितों में शाहगंज के कोरोना से मृत व्यवसायी के परिवार के 6 सदस्य और बरसठी के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं. जनपद में अब पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 536 हो गया है. वहीं जनपद में अब तक 9 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को फिर कोरोना वायरस विस्फोट हुआ है. एक साथ 26 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.