जौनपुर: पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान जिले में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले में रोडवेज बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा माह के अंतिम सप्ताह में रोडवेज चालकों और परिचालकों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया.
अनफिट पाए गए रोडवेड बस चालक
- जिले में सड़क सुरक्षा माह के चलते रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया.
- इस कैंप में चालकों और परिचालकों की आंखों का टेस्ट किया गया और उनका ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया.
- आंखों के टेस्ट में रोडवेज के 20 से 25 फीसदी चालक अनफिट पाए गये.
- इन चालकों को निकट दृष्टि दोष था, जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी.
- रोडवेज चालक को पूरी तरह से फिट होना चाहिए, क्योंकि बस के परिचालन के दौरान यात्रियों की सुरक्षित यात्रा उन्हीं पर निर्भर होती है.