जौनपुर:जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 73 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रो.पंजाब सिंह भी मौजूद रहे.
मंगलवार को सुबह 11 बजे विश्विद्यालय परिसर में महंत अवैधनाथ की मूर्ति का अनावरण राज्यपाल द्वारा किया गया. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा के साथ दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का आगमन महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में हुआ. इस दौरान 73 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया.