उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 73 मेधावियों को दिया स्वर्ण पदक - purvanchal university in jaunpur

जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में 73 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रो. पंजाब सिंह भी मौजूद रहे.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में पहुंची आनंदीबेन पटेल
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में पहुंची आनंदीबेन पटेल

By

Published : Feb 16, 2021, 2:32 PM IST

जौनपुर:जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 73 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रो.पंजाब सिंह भी मौजूद रहे.

मंगलवार को सुबह 11 बजे विश्विद्यालय परिसर में महंत अवैधनाथ की मूर्ति का अनावरण राज्यपाल द्वारा किया गया. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा के साथ दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का आगमन महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में हुआ. इस दौरान 73 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया.

कुलपति ने गिनाई विश्वविद्यालय की उपलब्धियां

अपने उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर शोधगंगा पोर्टल पर भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने गणतंत्र दिवस परेड में भी प्रतिभाग किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details