उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कंटेनर से 23 मृत गोवंश बरामद, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - जौनपुर की ताजा खबर

यूपी के जौनपुर में एक कंटेनर में 23 मृत गोवंश बरामद हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही विहिप कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

etv bharat
जौनपुर में एक कंटेनर में 23 मृत गोवंश हुए बरामद.

By

Published : Dec 4, 2019, 8:52 PM IST

जौनपुर: जिले के मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में कन्टेनर में 23 मृत गोवंश मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने जेसीबी से गढ्ढा खोदवाकर कर मृत गोवंशों को दफन करवाया.

जौनपुर में एक कंटेनर में 23 मृत गोवंश हुए बरामद.

कैसे हुई मौत

  • मामला मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र का है
  • रायपुर गांव में कंटेनर से जा रहे गोवंश पकड़े गए हैं.
  • मवेशियों का मुंह रस्सी से बांधने के चलते 23 मवेशियों की मौत हो गई.
  • गोवंश के मौत की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया.
  • घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित तमाम थाने की फोर्स और तमाम पशुचिकित्सक मौके पर पहुंच गए.
  • सभी मृत मवेशियों का परीक्षण किया गया.
  • चिकित्सकों ने दम घुटने से मवेशियों की मौत होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कोर्ट निर्माण के बजट में बड़ी हेराफेरी, 5 पर कार्रवाई

सुबह ट्रक में मृत गोवंश होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सभी लोग मौके पर पहुंंच गए और घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई. तहसीलदार सहित तमाम थाने की फोर्स और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची. मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद सभी मवेशियों को दफनाया जाएगा.
विशम्भर दुबे, जिलामंत्री विहिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details