जौनपुर:बदलापुर स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. सुबह लगभग 7:30 बजे मालगाड़ी के 21 डिब्बे बेपटरी हो गए. हादसे के समय इतनी भयानक आवाज हुई कि आसपास के गांव के लोग दौड़ पड़े. फिलहाल घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. मलबों को हटाकर रूट को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
सुबह 7:30 बजे जौनपुर के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. मालगाड़ी के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दौरान तेज आवाज से आसपास गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. आवाज इतनी तेज थी कि लग रहा था कोई बड़ा रेल हादसा हो गया. मालगाड़ी के पहिए झटके के कारण एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे. बोगियां पटरी के किनारे उतरी हुई थीं.
फिलहाल यह घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है, लेकिन इसके कारण लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी रेल मार्ग प्रभावित हो गया है. कई गाड़ियों के रूट बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. रेलवे के आला अधिकारियों का कहना है कि दोपहर तक रूट सामान्य कर दिया जाएगा. महामना एक्सप्रेस और पटना इंदौर एक्सप्रेस को रास्ते में खड़ा करा दिया गया.