उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः चक्रवाती तूफान से हुई 2 की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद - जौनपुर में तेज बारिश

यूपी के जौनपुर में चक्रवाती तूफान से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही जिले में हुई तेज बारिश और ओलों के कारण गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है.

जौनपुर समाचार.
किसान की फसलें बर्बाद.

By

Published : Mar 13, 2020, 6:49 PM IST

जौनपुरः जिले में सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलों के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई. साथ ही चक्रवाती तूफान के कारण दो लोगों की जान चली गई. जिन लोगों की मौत हुई है जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को 4 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है.

चक्रवाती तूफान से हुई 2 की मौत.

चक्रवाती तूफान के चलते जहां बारिश और ओले पड़े हैं, वहीं इससे जन और धन दोनों का नुकसान हुआ है. जिले के मड़ियाहूं और केराकत में आकाशीय बिजली से पेड़ के नीचे दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं किसान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से जमींदोज हो गई.

इसे भी पढ़ें-'विश्व बैंक' के सहयोग से बनी थी जौनपुर की सड़क, मरम्मत को मोहताज

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों को किसान की फसलों के नुकसान का जायजा लेने और उसकी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है. साथ जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने से दो मौतें हुई हैं. इनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details