उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव 16 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 154

By

Published : May 27, 2020, 1:22 PM IST

जौनपुर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 154 हो गया है. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

jaunpur
थर्मल स्क्रीनिंग करते डॉक्टर, फाइल फोटो.

जौनपुर: जनपद में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बुधवार को जनपद में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो चुकी है. वहीं जनपद में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. वाराणसी मंडल में जौनपुर में सर्वाधिक कोरोना के मामले हैं, जिसके चलते अब जिला प्रशासन से लेकर वाराणसी के कमिश्नर भी बढ़ते संक्रमण को रोकने के मामले में गंभीर हैं.

जनपद में दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर मुंबई और गुजरात से पहुंचे हैं और लगातार ट्रेनों से पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. जनपद में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों में कोरोना का संक्रमण देखने को मिल रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या जनपद में बढ़ रही है. जिले में 16 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो चुकी है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस बढ़ती संख्या से चिंतित है. वहीं आज मिले नए मामलों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिससे कि उनकी भी जांच कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details