जौनपुर: जल शक्ति मंत्रालय के अधीन पूरे देश में जल संरक्षण को लेकर सरकार के कई प्रयास शुरू हो चुके हैं. जिले में भी इस मंत्रालय के अधीन सरकार के प्रयास अब दिखने लगे हैं. पूरे जिले में बारिश के पानी के संरक्षण के लिए 156 स्थान चिन्हित किए गए हैं. यहां पर चेक डैम बनाए जाएंगे. इन चेकडैम को बनने से बारिश का पानी यहां रुक सकेगा. वहीं इस पानी से किसानों को सिंचाई के लिए पूरे साल भर तक पानी मिल सकेगा.
बारिश के जल को संरक्षित करने के लिए जौनपुर में बनेंगे 156 चेक डैम - जौनपुर समााचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बारिश के जल को इकट्ठा करने के लिए चेक डैम बनाए जाएंगे. इसके लिए पूरे जिले में 156 स्थान चिन्हित किए गए हैं.
![बारिश के जल को संरक्षित करने के लिए जौनपुर में बनेंगे 156 चेक डैम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3988967-thumbnail-3x2-image.bmp)
जल संरक्षण को लेकर शुरू हुए प्रयास.
जानकारी देते संवाददाता.
जल संरक्षण को लेकर शुरू हुए प्रयास-
- पूरे जिले में बारिश के पानी के संरक्षण के लिए 156 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिन पर चेक डैम बनाए जाएंगे.
- इन चेकडैम के बनने से बारिश का पानी यहां रुक सकेगा.
- इस पानी से किसानों को सिंचाई के लिए पूरे साल भर तक का पानी मिल सकेगा.
- इस रुके हुए पानी की वजह से भूगर्भ का जल स्तर भी बढ़ेगा.
- जिले के आठ ब्लॉक डार्क जोन में चले गए हैं, जहां भूगर्भ का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है.
- उन्हीं ब्लॉकों में सबसे ज्यादा चेक डैम बनाए जा रहे हैं.