उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में मिले 149 नए कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 12 घंटे के भीतर जिले में 149 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

jaunpur news
जौनपुर में 149 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.

By

Published : Aug 4, 2020, 10:25 AM IST

जौनपुर:जौनपुर में कोरोना वायरस का खतरा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण सबसे ज्यादा सरकारी कार्यालयों में फैल रहा है. जनपद का ऐसा कोई कार्यालय अब नहीं बचा है, जहां पर कोविड-19 ने दस्तक न दी हो. वहीं बीते 12 घंटों में 149 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं.

नगर पालिका के 6 कर्मचारी, खुटहन थाने का एक सिपाही और शाहगंज आरपीएफ की एक जवान भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि जिलाधिकारी कार्यालय का एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है. वहीं एक चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जनपद में 26 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय फेल साबित हो रहे हैं. जनपद में पिछले 12 घंटों के भीतर 149 नए मामले पाए गए हैं, जिसके चलते संख्या बढ़कर अब 2,285 पहुंच गई है. वही है अब तक 33 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. जनपद में बढ़ते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए L-1 अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाने का काम हो रहा है. वहीं L-2 अस्पताल में कोरोना वायरस के गम्भीर मरीजों को भी रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details