उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के लोहिया पार्क में फहराया गया 111 फुट ऊंचा तिरंगा - 74वां स्वतंत्रता दिवस

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लोहिया पार्क में स्वतंत्रता दिवस पर 111 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद जवानों ने झंडे को सलामी दी.

111 feet high tricolor hoisted in jaunpur
जौनपुर के लोहिया पार्क में फहराया गया 111 फिट ऊंचा तिरंगा.

By

Published : Aug 16, 2020, 4:02 AM IST

जौनपुर:74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. सुबह पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में पहली बार 111 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. ध्वजारोहण प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक व सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव शामिल हुए. राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने लोहिया पार्क में 111 फुट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम के बाद पार्क में जिम का उद्घाटन भी किया.

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पार्क में जौनपुर का सबसे ऊंचा ध्वजारोहण पहली बार किया गया. इसके बाद पुलिस के जवानों ने झंडे को सलामी दी. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री विद्यासागर सोनकर, विधायक रमेश मिश्र, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष माया टंडन, डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार शामिल हुए. लोहिया पार्क में बने 111 फुट ऊंचा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा. काफी संख्या में लोग ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. पार्क में ही ओपेन जिम का उद्घाटन भी किया गया, जिसके बाद यहां आए लोगों ने इसका जमकर लुफ्त उठाया.

ये भी पढ़ें:Exclusive: संजय सिंह बोले, 'दिल्ली बना मॉडल प्रदेश, प्रधानमंत्री ने की सराहना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details