उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 111 संक्रमित - उत्तर प्रदेश समाचार

जौनपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जितने भी दावे कर रहा है, वे सभी संक्रमण रोकने के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं.

corona case in jaunpur
जौनपुर में अब तक14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है

By

Published : Jul 22, 2020, 3:49 PM IST

जौनपुर: जिले में बुधवार को सर्वाधिक 111 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. मड़ियाहूं थाने में एक दरोगा सहित आठ पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रशासन ने संक्रमण से रोकथाम के लिए 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं.

स्वास्थ्य विभाग बुधवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट बना रहा है. इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. वही संक्रमित इलाकों में सैनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. लोगों से गाइडलाइन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है.

कोरोना का संक्रमण जिला जेल तक पहुंच चुका है. जेल में भी दो कैदी भी संक्रमित पाए गए थे. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों के आने से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में अब तक कुल तीन लाख से ज्यादा प्रवासियों ने घर वापसी की थी.

जौनपुर में अब तक कोरोना वायरस 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब एक और नए L-1 कोविड अस्पताल को शुरू करने जा रहा है, जिसकी क्षमता 100 बेड की है. जिले में कोरोना के अब तक कुल 1099 मरीज पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details