उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में कोरोना के 105 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1276 - new cases of coronavirus

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना के 105 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1276 पहुंच गया है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jul 26, 2020, 8:58 AM IST

जौनपुर: देश में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश के भी हालात अच्छे नहीं हैं. वहीं जौनपुर की बात की जाए तो यहां भी बीते 12 घंटों के भीतर 105 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं मरीजों की संख्या बढ़कर 1276 पहुंच गई है. बीते 12 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से 3 की मौत हुई है.

जनपद में मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 21 तक पहुंच गया है. वहीं अब कोरोना वायरस से न तो पुलिसकर्मी बच सके हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मी. वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 3 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जनपद में अब तक 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 30 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हैं.

जौनपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 12 घंटों के भीतर जहां 105 नए मरीज मिले हैं. वहीं करंजकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके कारण पूरे स्वास्थ्य केंद्र को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं 12 घंटे के भीतर जनपद में कोरोना वायरस से 3 मौतें भी हुई हैं. वहीं इन मौतों के चलते जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 21 तक पहुंच गई है.

कोरोना के कहर से अब सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि बीते 2 दिनों के भीतर दर्जन भर से ज्यादा बैंक के कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक थाने के 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. मछली शहर एसडीएम के रसोइया और मड़ियाहूं तहसील का एक कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. अब तक जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1276 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details