उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : कार-पिकअप में जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल - jaunpur news

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित साईं नदी के पास, तेजी से आ रही एक कार और पिकअप में तेज भिड़ंत हो गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

etv bharat
कार-पिकअप में जोरदार टक्कर.

By

Published : Feb 6, 2020, 5:41 PM IST

जौनपुर:जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित साई नदी के पास तेजी से आ रही कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की पांच लोग घायल हो गए. घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति कि मौत हो गई, जबकि चार लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

कार-पिकअप में जोरदार टक्कर.
क्या है पूरा मामलाजलालगंज थाना क्षेत्र के बीबनमऊ क्षेत्र के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर, जौनपुर की तरफ एक पिकअप गाड़ी जा रही थी. जिसमें ऑक्सीजन का सिलेंडर रखा हुआ था. वहीं वाराणसी की तरफ से आती हुई एक कार में पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. एक्सीडेंट के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग स्थल पर पहुंचे. दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. चार घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-खाना बनाते समय लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की जलकर मौत

जलालपुर थाना क्षेत्र विभिन्न मऊ गांव में पिकअप एवं कार से टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चार को प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में पुलिस जांच कर रही है.
- डॉ. अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details