उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाय की दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, 1 की मौत - जौनपुर सड़क हादसा

जौनपुर में सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर चाय की दुकान में घुस गया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 10:52 PM IST

जौनपुर:जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर चाय की दुकान में घुस गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया.

यह भी पढ़ें:जौनपुर में खेत में जिंदा जला युवक, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

लोगों ने किया प्रर्दशन

रात करीब आठ बजे शाहगंज से जौनपुर की तरफ एक ट्रेलर जा रहा था. वाहन सिद्दीकपुर गांव स्थित मां दुर्गा जी विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया. इसकी चपेट में आने से चंदन पुत्र विनोद गौतम (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजा पुत्र छोटई समेत दो लोग घायल हो गये. हादसे के बाद आक्रोशित नागरिकों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details