जालौन: जिले में मंगलवार देर रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजन जब घर पहुंचे तो उन्होंने युवक को आवाजे लगायीॆं. दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने पड़ोसियों की छत से घर के अंदर जाकर देखा तो युवक का शव जमीन पर पड़ा था. इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई. इस मामले में एसपी रवि कुमार ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए गये हैं.
घटना उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के पाठक पूरा की है. जेल रोड निवासी अमर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र ने मंगलवार की देर रात घर के कमरे में लाइसेंसी राइफल से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को युवक का शव घर में पड़ा मिला. खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.