उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - जालौन में युवक की हत्या

जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर ही है. घटना जिले के डकोर थाना क्षेत्र की है.

युवक की गोली मारकर हत्या.
युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Nov 19, 2020, 10:37 PM IST

जालौन: जिले में एक युवक की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना जिले के डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरन गांव की है.

घात लगाकर की वारदात

घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गोरन गांव में हुई. 30 वर्षीय गंगाराम अपने घर के अंदर जा रहा था. तभी घात लगाए आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर परिजनों पहुंचे और भाग रहे आरोपियों को पहचान लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची सर्विलांस और डकोर पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं.

शत्रु से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार गांव के ही राम प्रकाश और मृतक के दोस्त शत्रु से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी सर्विलांस के साथ डकोर थाने की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details