जालौन: जिले के कोटरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदनगर में बेतवा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में कूदा था. लेकिन पानी की गहराई और जलधारा का बहाव तेज होने की वजह से युवक नदी में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सैदनगर के सला घाट की है. जहां शाम को पिंडारी गांव के रहने वाले चार लड़के विक्रम, रोहित, राजेश और अनिल नहाने के लिए बेतवा नदी में गए थे. नहाते समय विक्रम का पैर पत्थर से फिसल गया और वो बेतवा नदी की तेज धारा में बहने लगा. जिसे देख दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण विक्रम गहराई में चला गया. जहां पत्थर से टकरा कर नदी में डूब गया.