जालौन: जनपद के कोटरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदनगर में बेतवा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने भतीजे को बचाने के लिए नदी में कूदा था, लेकिन पानी के गहराई का सही अनुमान न होने के कारण युवक नदी में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जालौन: बेतवा नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - betwa river
यूपी के जालौन में बेतवा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सैदनगर गांव का रहने वाला था.
उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर सैदनगर गांव का रहने वाला युवक रामजीवन अपने बच्चों और भतीजे के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था. नहाते समय मृतक का भतीजा नदी में डूबने लगा. भतीजे को बचाने के चक्कर में युवक रामजीवन नदी में कूद गया और गहरे गड्ढे में चला गया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना भतीजे ने ग्रामीणों को दी तो मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक युवक को नदी से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.