जालौन:जिले केनदीगांव थाना अंतर्गत सिकरी बुजुर्ग गांव की घटना है. छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. छेड़खानी करने वाले दबंगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव बढ़ गया और ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा काटा. घटना की सूचना पर कोंच माधौगढ़ सर्किल के 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात को तत्काल काबू में किया और वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर नदीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकरी बुजुर्ग गांव की है. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक अरविंद अपने परिवार के साथ सूरत से लौटकर आया था. प्रधान ने मिलन केंद्र में क्वारंटाइन के लिए ठहराया हुआ था. इसी दौरान अरविंद, गांव के ही दीपांशु और दो अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था. इस बीच दीपांशु ने अरविंद के घर की महिला से छेड़खानी शुरू कर दी, जिसका अरविंद विरोध ने किया. इस बात पर दीपांशु ने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
जालौन: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या
यूपी के जालौन में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने हमलावरों के घर पर हमला बोल दिया और जमकर बवाल काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई. गुस्साए परिजनों ने हमलावरों को घर पर हमला बोल दिया और जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना पर कोंच माधौगढ़ सर्किल के 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले का संज्ञान आने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ 302,354 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक