जालौनः कालपी नगर क्षेत्र में घर के अंदर सो रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीन की रंजिश को बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
घर में सो रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या
जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात सो रहे शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया जमीन विवाद बताया जा रहा है.
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी नगर के मोहल्ला रामचबूतरा की है, जहां बाबू खां अपने परिवार के साथ रहता था. बाबू खां (35) पेशे से ट्रैक्टर मिस्त्री था. गुरुवार रात अपने कमरे में सो रहा था. घर में परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थे. वापस आने पर बाबू खां को लहूलुहान देख परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने घायल बाबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची कालपी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस को बुलाकर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि कालपी कोतवाली के रामचबूतरे में युवक की हत्या हुई है. परिवार में पहले से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर आपस में कई बार झगड़ा हुआ है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.