उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: युवक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - जालौन क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक की हत्या के बाद जुटी भीड़

By

Published : Sep 15, 2019, 3:00 PM IST

जालौन: जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने उसके शव को नहर में फेंक दिया और बाइक से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या.

धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या-

  • कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरोला तिरही के बीच नहर के पास का है मामला.
  • सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
  • मृतक की शिनाख्त ग्राम भट्टे पुर के जावेद के रूप में हुई.
  • मृतक बग्गी चलाता था और उससे ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
  • सूचना पर एसपी डॉ. सतीश कुमार, कालपी पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.

इसे भी पढ़ें -बरेलीः लाइलाज बीमारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या


रंजिश का मामला है. हत्या करने से पहले उसके साथ हत्यारों ने शराब पी और फिर विवाद होने पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या वाले स्थान पर शराब, नमकीन के पैकेट मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने नमूने ले लिए हैं. कालपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- डॉ. सतीश कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details