उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पुल पर मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे स्थित ओवर ब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

By

Published : Mar 27, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 6:14 PM IST

जालौन. जिले के ग्राम खरूसा से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक, सर्विलांस और एसओजी टीम को बुलाया. टीमों ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए सबूतों को इकट्ठा किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजन हत्या की आंशका जता रहे हैं.

घटना एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरूसा से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित पुल के पास की है. बताया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर स्थित पुल के नीचे मिला मृतक श्यामसुंदर (40) पुत्र दीनदयाल ग्राम खरूसा का रहने वाला है. शव को पुल के नीचे पड़ा देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल मृतक के परिजनों के साथ एट कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन और एट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः प्रॉपर्टी विवाद: गाजियाबाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला

वहीं, इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि श्यामसुंदर महादेव गुटखा बनाने वाले मंजू गोहन के यहां लोडर चलाता था. वह लोडर लेकर शनिवार को गया था लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा. आज उसका शव खरूसा के पास स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा मिला. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. वहीं, इस मामले में एट कोतवाली के उपनिरीक्षक अभिलाख ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

साथ ही उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है लेकिन किसी भी वाहन के पहले के रगड़ने के निशान वहां पर नहीं मिले. वहीं, यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 27, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details