जालौन:जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में निनवाली जागीर के पास से बह रही पहुज नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटना उरई मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर रामपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम निनावली से निकली पहुज नदी की है. यहां बीहड़ में कूसेपुरा के बीसाखार बाबा मन्दिर में कुछ मजदूर लेंटर डालने गए थे. काम समाप्त करने के बाद दोपहर के समय गांव के पास से ही निकली पहूज नदी में सभी मजदूर नहाने चले गए. इसी दौरान मजदूर टिंकल और राघवेन्द्र पहुज नदी की गहराई में पहुंच गए. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया.