जालौनः जिले के महिला अस्पताल में देर शाम डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना पर उरई कोतवाली की पुलिस पहुंच गई. परिजनों की बात सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया तब मामला शांत हुआ.
मामला उरई मुख्यालय के जिला महिला अस्पताल का है. बताया गया कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा कुसमरा की रहने वाली आशा (27) पत्नी सुमित यादव को शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने नार्मल डिलीवरी की बात कही. आशा ने बच्ची को जन्म दिया. रविवार को अचानक आशा की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
परिजनों ने शव अस्पताल परिसर में रखकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. पति सुमित का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर उससे बार-बार पैसा मांग रहे थे. पैसे देने के बाद भी उन्होंने आक्सीजन नहीं लगाई, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला के शरीर में ब्लड कम था इस वजह से उसकी मौत हुई.