जालौन: जिले के उरई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टायर फटने से ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. हादसे एक महिला की मौत हो गई. महिला का पति और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए उरई जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया.
जालौन: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत - जालौन समचार
यूपी के जालौन में टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसका पति व मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम धमना के रहने वाले आशीष अपनी पत्नी और अपने मासूम के साथ उरई आए थे. वापस जाते समय रामेश्वर वाटिका के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल पति और मासूम बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. शिव सिटी संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.