जालौन:सिरसा कलार थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
दरअसलमामला सिरसा कलार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां बिठारी गांव की रहने वाली मीनू प्रसव के लिए भर्ती हुई थी, लेकिन मंगलवार को प्रसव के दौरान मीनू की मौत हो गई. मीठारी गांव निवासी भीम दास विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बेटी मीनू प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन नर्स और अस्पताल की लापरवाही से बच्चे के जन्म के बाद ही मीनू ने दम तोड़ दिया.
मृतका की मां ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद ब्लीडिंग अधिक होने की वजह से मीनू की मौत हो गई. मीनू की मां ने बताया कि जब नर्स से बेटी को बाहर निकालने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि उसकी हालत ठीक नहीं है. उसके बाद तत्काल उरई रेफर कर दिया. जब मैंने अंदर जाकर देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी.
बेटी की मौत के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा काटना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों सहित परिजनों को थाने में ले आई. पुलिस ने मामले में परिजनों से तहरीर ली है, जिस पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं सीएमओ का कहना था कि मामले में डॉक्टर की टीम द्वारा जांच गठित की गई है. अगर नर्स की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.