उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की मौत, 20 घायल - महिला का मौत

यूपी के जालौन जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बीस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की मौत
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से महिला की मौत

By

Published : Oct 25, 2020, 2:24 PM IST

जालौन:जिले के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बीस लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे की एंबुलेंस सेवा से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस हादसे में कई मासूम बच्चे भी घायल हो गए, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

घटना उरई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 27 की है, जहां ग्राम धमना के निवासी जवारे माता को अर्पित करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से माता ढिकौली के मंदिर जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 27 पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर ट्रॉली में महिलाएं बच्चों सहित कई पुरुष सवार थे. ट्रॉली पलटने से 22 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, वहीं एक महिला की मौके पर मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details