उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव - coronavirus update

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात एक महिला सफाईकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव
सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 13, 2020, 6:43 PM IST

जालौन: राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में तैनात महिला सफाईकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला सफाईकर्मी की ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगाई गई थी. यहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. महिला सफाईकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल स्टाफ टीम में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्राचार्य ने एहतियात के तौर पर मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संक्रमित मरीजों की देखरेख और उनके बेहतर इलाज के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स और सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं ड्यूटी में तैनात एक महिला सफाईकर्मी की पिछले 3 दिनों से तबीयत बिगड़ रही थी. इसको देखते हुए प्राचार्य ने महिला सफाईकर्मी का सैंपल कोरोना जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजा था. वहीं महिला सफाईकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

प्राचार्य द्विजेंद्रनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कोरोना संक्रमित 45 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इनके लिए पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और सफाईकर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. कोरोना वार्ड में ही तैनात महिला सफाईकर्मी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत बिगड़ रही थी. इसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details