जालौन:जिले में महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने विरोध किया तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. यहां पर महिला किराए के मकान में अपने दो साल के बच्चे के साथ रहती है. उसी मकान में किराए से जिला फर्रुखाबाद निवासी सिपाही अनुज कुमार राजपूत रहता था, जो कि उरई पुलिस लाइन में तैनात है. आरोपी सिपाही पर अनुशासनहीनता के चलते कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया था.
पीड़ित महिला ने कोतवाली उरई में सिपाही अनुज के खिलाफ लिखित शिकायत (Jalaun Woman accuses constable of attempted rape) दी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा टीम भेजकर आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया था. वहीं, महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अपने किराए के मकान में आया था. जहां उसने महिला को अकेला देख उसके कमरे में घुस गया और उससे रेप करने का प्रयास किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो सिपाही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना महिला ने तुरंत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.