उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धारा 370 के हटने से देश की एकता और अखंडता में हुई वृद्धि है: नीलिमा कटियार - प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जालौन में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत एक प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार शामिल हुई.

जालौन में प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Sep 29, 2019, 11:31 PM IST

जालौन : जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में समाप्त किए जाने पर देश के लोग अभिनंदन कर रहे है. इसके उपलक्ष्य में जालौन की जिला मुख्यालय उरई में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत एक प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार शामिल हुई.

जालौन में प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन
  • राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने धारा 370 और 35A की कमियां बतायी.
  • देश और देश के नागरिकों को आपस में बांटने वाली धारा थी जिसे केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है.
  • केंद्र सरकार के 100 से अधिक कानूनों का लाभ जम्मू-कश्मीर के नागरिकों महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल पाता था.
  • धारा 370 के हट जाने के बाद भारत का एक झंडा होगा और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ भी जम्मू-कश्मीर की जनता को सीधा मिल पाएगा.

केंद्र सरकार का साहसिक कदम है.धारा 370 और 35a खत्म हो जाने के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों को कितनी सहूलियत मिलेगी.
नीलिमा कटियार, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details