जालौन: जिले में एक अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पांच तहसीलों में 74 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. गेहूं खरीद को लेकर खाद्य विपणन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. दो हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिन्हें सेंटर पर पहुंचने पर टोकन सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इस प्रक्रिया से किसान बिना इंतजार किए गेहूं क्रय कर सकेंगे. अभी तक जिले में सेंटर पर सौ क्विंटल के करीब किसानों से गेहूं खरीदा जा चुका है, जिनका भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में सीधे भेजा जा रहा है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले हैं. शासन से निर्धारित 1,975 समर्थन मूल्य पर सभी किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की जा चुकी है. सेंटर पर गेहूं खरीदने के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जा रहा है.