उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: जालौन में 1845 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट - एसपी डॉ. यशवीर सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को जालौन में भी मतदान होना है. कोरोना महामारी के बीच पोलिंग टीमें बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं. जिले में 10.70 लाख वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

तीसरे चरण में जालौन में 1845 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
तीसरे चरण में जालौन में 1845 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

By

Published : Apr 25, 2021, 4:34 PM IST

जालौन:प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानी सोमवार को होगा, जिसको लेकर शनिवार शाम को गांवों में प्रचार का शोर खत्म हो गया और रविवार को जिले के ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गईं. अब सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिले में मतदान होगा. पंचायत चुनाव कराने के लिए 8,000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिले में पंचायत चुनाव के संदर्भ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने संवेदन और अति संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के लिए बूथों पर पेयजल, सफाई, शौचालय और कोविड हेल्प डेस्क के इंतजाम का निरीक्षण किया. बता दें कि जिले में ब्लॉक स्तर पर 9 मतगणना स्थल बनाए गए हैं.


कोरोना से बचाव के लिए मतदान कर्मियों दी गई किट
कोविड-19 के चलते इस बार हर पीठासीन अधिकारी को बैलेट बाॅक्स के साथ ही मास्क , फेस शील्ड , हैंडवाश और सैनिटाइजर भी दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार देर शाम से मध्यप्रदेश से जुड़ी सीमाएं सील कर दी जाएंगी. जिले की सीमा मध्यप्रदेश के भिंड जिले को जोड़ती है. इसके लिए चुनाव के दिन सीमाओं पर बैरियर लगा दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी से यूपी फार्मासिस्ट फेडरेशन नाराज


जिले में हैं 10 लाख 70 हज़ार वोटर
जिले में 10.70 लाख वोटर हैं. जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिले की डकोर ब्लॉक में सबसे अधिक मतदाता एक लाख 60 हज़ार हैं, जबकि सबसे कम मतदाता 76 हज़ार रामपुरा ब्लॉक में हैं. मतदान से पहले ही 10 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3007 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के सभी 25 वार्ड में उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के हर वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस, सपा, बसपा, के भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


151 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
पंचायत चुनाव में 8 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान सभी 151 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिले के 1845 बूथों पर तैनात कार्मिकों को चुनाव का भुगतान करेंगे, जिसमें पीठासीन अधिकारी को 1,200 रुपये, मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को 900-900 रुपये और मतदान अधिकारी तृतीय को 600 रुपये दिए जाएंगे.

9 जोन और 151 सेक्टर में बंटा जिला
जिले को 9 जोन और 151 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा को देखते हुए बूथों से 200 मीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा. बूथ में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पीएसी, एडीएम, एएसपी के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: दांव पर है कई दिग्गजों की साख, इस पार्टी का रहा है दबदबा

एक ही बैलेट बॉक्स में चार बैलेट पेपर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार एक ही बैलट बॉक्स (मतपेटिका) में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के बैलट पेपर डाले जाएंगे. इसको लेकर बैलट पेपर के कलर का भी निर्धारण किया गया है. जिला पंचायत सदस्य के लिए बैलेट पेपर गुलाबी रंग, क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर नीले रंग, ग्राम प्रधान का बैलेट पेपर हरे रंग और ग्राम पंचायत सदस्य का बैलेट पेपर सफेद रंग का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details