जालौन: जिले के गोहन थाना क्षेत्र का नावर गांव उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया, जब एक ही परिवार के सदस्य एक दूसरे के लिए काल बन गए. लिहाजा परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोहन थाना झेत्र के नावर गांव के रहने वाले रमेश चंद्र मिश्रा उर्फ छोटे मिश्रा की पत्नी प्रेमा देवी प्रधान पद की प्रत्याशी हैं. परिवार के शरद मिश्रा, रमेश मिश्रा विरोधी पार्टी का चुनाव में समर्थन कर रहे थे, जिसे लेकर रविवार रात रमेश चंद्र और शरद आपस में भिड़ गए. दोनों में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्ष की तरफ से पथराव होने लगे. पथराव में शरद मिश्रा के सिर में गहरी चोट लग गई. साथ ही प्रमोद मिश्रा पुत्र बैजनाथ, सत्यरानायान चतुर्वेदी, दिव्यांश चतुर्वेदी घायल हो गए.
घटना से गांव में तनाव
घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया. इसके बाद हमलावर पक्ष के लोग भाग निकले. इस दौरान शरद मिश्रा की हालत ज्यादा खराब हो गई. हालत खराब होने के बाद शरद को अस्पताल ले जाया गया, जहां शरद की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया. ग्वालियर में इलाज के दौरान शरद ने दम तोड़ दिया. शरद की मौत की खबर आते ही गांव में फिर से भारी तनाव का माहौल बन गया. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.
इसे भी पढ़ें:यूपी : शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शरद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शरद के लड़के अभिषेक मिश्रा उर्फ शिवम ने हमलावर पक्ष के रमेश मिश्रा, कृष्ण कुमार, अरविंद मिश्रा, ऋषभ, शिवाकांत सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार है. जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.