जालौन: जिले के मणिन्द्र महाराज के आश्रम में शिष्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शुक्रवार को पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बाबा को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शिष्य को गोली बाबा की सुरक्षा में तैनात दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से लगी थी. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित दारोगा को निलंबित कर जांच बैठा दी है.
जालौन: शिष्य की हत्या के आरोप में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज को पुलिस ने भेजा जेल - क्राइम न्यूज
उत्तर प्रदेश के जालौन के मणिन्द्र महाराज के आश्रम में एक शिष्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मणिन्द्र महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विजय शंकर को पुलिस ने भेजा जेल.
शिष्य की गोली मारकर हत्या करने का आरोप
- मामला जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निनावली जागीर गांव में बने एक आश्रम का है.
- गुरुवार को आश्रम में रहने वाले एक शिष्य की हत्या हो गई थी.
- आश्रम के शिष्य को गोली माथे पर लगी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी.
- परिजनों ने हत्या की तहरीर पुलिस को दी थी.
- तहरीर में विजय शंकर उर्फ मणिन्द्र महाराज के खिलाफ नामजद हत्या का आरोप लगाया गया था.
- इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर निनावली सरकार के महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- पुलिस ने बाबा मणिन्द्र महाराज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया.
- मृतक शिष्य रविशंकर पिछले 7 महीने से सेवा कार्य के रूप में मणिन्द्र महाराज के यहां काम कर रहा था.
- शिष्य की हत्या बाबा मणिन्द्र की सुरक्षा में तैनात दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से की गयी थी.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों ने भागने का किया प्रयास, मुठभेड़ में लगी गोली