जालौन: जनपद की महिलाओं और बालिकाओं ने घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से खुलकर बातचीत की. साथ ही दूर दराज से आई महिलाओं ने अपना दर्द जिलाधिकारी से साझा किया. डीएम ने संबंधित विभागों के अध्यक्षों को पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करना का आदेश दिया.
उरई मुख्यालय के कलेक्ट्रट सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने मिशन शक्ति के तहत जनपद में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत में सूफिया नाम की लड़की ने बताया कि गरीबी के कारण उसको शिक्षा से वंचित होना पड़ा. जिलाधिकारी ने जालौन बालिका शिक्षा ट्रस्ट से डीआईओएस के माध्यम से इस लड़की की शिक्षा को जारी रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.