जालौन: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 9 पहुंच गई है. जिले से 5वीं संक्रमित महिला से जुड़े हुए लोगों का कोरोना सैंपल झांसी मेडिकल लैब में भेजा गया था, जिसमें बुधवार को एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस खबर के बाद कृष्णा नगर के लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि सब्जी बेचने वाला व्यक्ति पांचवीं संक्रमित महिला के घर के नजदीक रहता था.
जालौन: सब्जी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक सब्जी बेचने वाला भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंच गया है.
सब्जी बेचने वाले की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिला प्रशासन ने उरई के कृष्णा नगर निवासी 5वीं संक्रमित महिला से जुड़े हुए लोगों का सैंपल झांसी मेडिकल लैब भेजा था. जिसमे एक सब्जी बेचने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीज को उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है साथ ही परिवार से जुड़े लोगों को होम क्वारंटाइन के सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रशासन का कहना था कि कृष्णा नगर में रह रहे लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति ने सब्जी वाले से सब्जी खरीदी है वह बाहर आकर स्वयं अपनी जांच करा लें, जिससे कृष्णा नगर को कोरोना का एपिक सेंटर बनने से रोका जा सके.