जालौनः कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है. इसके मद्देनजर जिले के यूपी एमपी बॉर्डर की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है, जिस वजह से यूपी से एमपी को जोड़ती जालौन भिंड राज्य मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इस दौरान बॉर्डर पर यूपी और एमपी की पुलिस डटी हुई है और जो लोग अनावश्यक रूप से आ जा रहे हैं उनको समझा-बुझाकर वापस भेज रही है.
जिला प्रशासन ने बॉर्डर को किया सील
उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के भिंड जिले की सीमा पड़ती है, जहां हजारों की संख्या में वाहन अपने निजी काम से दोनों तरफ आते जाते रहते थे. 21 दिन के लॉक डाउन के चलते दोनों प्रदेशों के जिला प्रशासन ने बॉर्डर को सील कर दिया है. अब न तो कोई वाहन यूपी के जालौन की सीमा में प्रवेश कर पाएगा और न ही जालौन से एमपी की सीमा में कोई जा पाएगा.