जालौन :जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बने बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में शनिवार को मतगणना के दौरान हंगामा हो गया. सपा और बसपा प्रत्याशी की हार के बारे में पता चलते ही काफी संख्या में सपाई और बसपाई मतगणना स्थल पर पहुंच गए. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नारेबाजी के साथ पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस की कार और एक प्रत्याशी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने किसी तरह हंगामा करने वालों को खदेड़ा. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 6 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि ऊमरी नगर पंचायत सीट से सपा प्रत्याशी विपेंद्र सिंह बढ़त बनाए हुए थे. आखिर में 24 वोटों से वह जीत रहे थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार भदौरिया ने आपत्ति जताते हुए दोबारा वोटों की गिनती कराने की मांग कर दी. दोबारा हुई गिनती में सपा प्रत्याशी 64 वोट से हार गए. इस पर वहां हंगामा हो गया. सपा प्रत्याशी की हार की घोषणा होते ही सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, बालकराम पाल, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा मौके पर पहुंच गए.