उरईः जिले में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर उरई आए केंद्रीय सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुगलों की तलवार की धार के कारण उनके पूर्वजों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. अब तो देश में राम राज्य है. वह हिंदू धर्म में वापसी कर लें, उनका स्वागत किया जाएगा.
उन्होंने केंद्र सरकार की रिपोर्ट टू नेशन के जरिए मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाई. कहा कि देश में विकास की गंगा बह रही है. लोगों को पक्के आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि तथा फ्री राशन दिया है. सरकार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.